रायगढ़ ,04अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में बर्ड फ्लू को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यह निर्णय लिया गया है। ऐसे में यहां के पोल्ट्री संचालकों को भी निर्देश दिए गए हैं और कहा गया है कि कोरिया क्षेत्र से पोल्ट्री सामाग्री नहीं लाए।
पशु चिकित्सा विभाग द्वारा बर्ड फ्लू को लेकर एडवाइजरी करते हुए कहा है कि पक्षियों का यह रोग संक्रामक और घातक रोग है, जिससे पोल्ट्री व्यवसायों को अत्यधिक नुकसान होता है।
ऐसे में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा रायगढ़ के पोल्ट्री संचालकों से चर्चा की गई है। उन्हें कहा गया है कि कोरिया जिले के सरकारी पोल्ट्री फार्म में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है और उस संक्रमित क्षेत्र और उसके आसपास के इलाकों से किसी भी प्रकार की पोल्ट्री पक्षियों, उत्पादों की खरीद बिक्री न की जाए।
15 अप्रैल को भेजेंगे सैंपल
रायगढ़ में फरवरी महीने में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद से लगातार सावधानी बरती जा रही थी और नियमों का पालन किया जा रहा था।
जहां अब तक 3 सैंपल भेजे जा चुके हैं और यहां के पोल्ट्री फार्म से आखिरी सैंपल 15 अप्रैल को भेजा जाएगा। अब तक सभी रिपोर्ट नेगेटिव आए हैं। आखिरी रिपोर्ट भी नेगेटिव आने के बाद फिर से सरकारी पोल्ट्री फार्म में आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
लगातार लग रहे निगरानी
पशु चिकित्सा विभाग के उप संचालक डीडी झरिया ने बताया कि कोरिया जिले में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद यहां भी सतर्कता बरतने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही एडवाइजरी जारी की गई है। ताकि फिर से बर्ड फ्लू जैसी कोई समस्या न हो। लगातार नियमों के तहत निगरानी की जा रही है।