दंतेवाड़ा ,16 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बदमाशों ने एक शिक्षक की कार को आग के हवाले कर सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। यह घटना गीदम थाना क्षेत्र में हुई, जहां शिक्षक राकेश मिश्रा की कार को जलाकर बदमाशों ने एक दिन पुरानी रंजिश का बदला लिया। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि राकेश मिश्रा गीदम कन्या शाला में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले कुछ बदमाश उनके सहकर्मी शिक्षक संतोष मिश्रा के बेटे को मारने के लिए दौड़ा रहे थे। बदमाशों का कहना था कि बच्चे ने उनकी स्कूटी का पाइप तोड़ दिया। डर के मारे बच्चा राकेश के घर भाग आया। इसके बाद राकेश और उनके भाई संतोष ने बदमाशों को ऐसा करने से रोका, जिसके बाद दोनों पक्षों में कुछ देर तक विवाद हुआ। हालांकि, बाद में मामला शांत हो गया था।
लेकिन अगली सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच बदमाशों ने राकेश के घर के पास खड़ी उनकी कार में आग लगा दी। देखते ही देखते कार धू-धू कर जल गई और पूरी तरह खाक हो गई। कार में रखे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जलकर नष्ट हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही राकेश ने तुरंत गीदम पुलिस को सूचना दी।
ये भी पढ़ें : गांव में मिली गाय की कटी हुई लाश,हड़कंप मच…
राकेश मिश्रा का कहना है कि उन्हें शक है कि यह आगजनी उसी विवाद से जुड़े बदमाशों ने की है। पुलिस ने इस मामले में लिखित शिकायत दर्ज कर ली है। गीदम थाना प्रभारी विजय पटेल ने कहा, हम इस घटना को गंभीरता से ले रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अपराधियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।