Vedant Samachar

BREAKING NEWS:स्टेशनरी दुकान से फोटोकॉपी और प्रिंटर मशीन चुराने वाला गिरफ्तार….

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,24मार्च 2025 (वेदांत समाचार)। स्टेशनरी दुकान से फोटोकॉपी और प्रिंटर मशीन चुराने वाला गिरफ्तार हो गया है। मनीष मोटवानी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि काली मंदिर न्यू राजेन्द्र नगर के पास इसका स्टेशनरी का दुकान है दिनांक 22.03.2025 के लगभग शाम 07ः30 बजे दुकान में ताला बंद कर घर चला गया था दिनांक 23.03.2025 के सुबह 05ः30 बजे पता चला कि दुकान का शटर खुला हुआ है ताला टुटा हुआ है जाकर देखा जो दुकान के अंदर में रखा 01 नग ज्ञलनेमतं कंपनी का फोटोकाॅपी मशीन कीमती 35000 रू., 01 नग ब्ंदवद कंपनी का प्रिंटर मशीन कीमती लगभग 10,000/रू. तथा दराज में रखे नगदी रकम करीबन 250-300 रू. नहीं था कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है।

दुकान में रखे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर दो अज्ञात व्यक्ति फोटोकाॅपी मशीन और प्रिंटर मशीन चोरी कर ले जाते हुये दिखाई दे रहा है रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। उमनि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) , नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती एवं थाना प्रभारी थाना न्यू राजेन्द्र नगर के मार्गदर्शन पर आरोपी पतासाजी के क्रम में घटना के आरोपी धनेन्द्र कुमार साहू के कब्जे से चोरी किये हुये फोटोकाॅपी और प्रिंटर मशीन को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है। प्रकरण में 01 आरोपी बिल्लू उर्फ बिलाल निवासी हाण्डीपारा शिव मंदिर के पास थाना आजाद चैक घटना दिनांक से फरार है।

Share This Article