Vedant Samachar

BREAKING NEWS:छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी और ईओडब्ल्यू; की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही सुकमा और कोंटा के बाद अब दोरनापाल में छापेमारी…

Vedant Samachar
1 Min Read

टीआरपी डेस्क ,11अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता बोनस घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में एसीबी (ACB) और ईओडब्ल्यू (EOW) की कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही। सुकमा और कोंटा के बाद अब दोरनापाल में वन विभाग के एक कर्मचारी के घर पर छापेमारी की गई है। एसीबी और ईओडब्ल्यू की संयुक्त टीम सुबह से ही मौके पर मौजूद है और जांच की जा रही है।

गुरुवार को इन अधिकारियों के घर पड़े थे छापे:

सीपीआई नेता मनीष कुंजाम
कोंटा प्रबंधक मोहम्मद शरीफ़ खान
पालाचलमा प्रबंधक सीएच वेंकट
फूलबगड़ी प्रबंधक राजशेखर पुराणिक
जगरगुंडा प्रबंधक रवि गुप्ता
मिशिगुड़ा प्रबंधक राजेश आयतु
एर्राबोर प्रबंधक मितेंद्र सिंह राजू
पेदाबोडकेल प्रबंधक सुनील
जग्गावरम प्रबंधक मनोज कवासी

बता दें कि तेंदूपत्ता बोनस घोटाले में पहले ही डीएफओ अशोक पटेल को निलंबित किया जा चुका है। इसके अलावा रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा और बीजापुर में भी इसी मामले में कार्रवाई हो चुकी है। एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम भ्रष्टाचार की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हुई है और मामले की गंभीरता से जांच चल रही है।

Share This Article