Vedant Samachar

BREAKING NEWS:राजधानी के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत,अम्लडीह में गौ हत्या का मामला सामने आया ,बोरियों में मिले तीन गौ बच्चों के शव,

Vedant Samachar
2 Min Read

रायपुर,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । राजधानी रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत अम्लडीह में गौ हत्या का मामला सामने आया है। यहां बोरियों में तीन गौ बच्चों के शव बरामद किए गए हैं। इस घटना की सूचना रायपुर के गौ रक्षक सेवा संघ को मिली, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस गौ हत्या के इस मामले से जुड़े पहलुओं की जांच कर रही है।

घटनास्थल पर न्यू राजेंद्र नगर थाना पुलिस पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में यह प्रतीत हो रहा है कि इन गौ बच्चों की हत्या कर उन्हें ठिकाने लगाने के लिए बोरियों में भरकर यहां फेंका गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह अपराध किन लोगों द्वारा और किस उद्देश्य से किया गया। गौ हत्या को लेकर इलाके में आक्रोश घटना की खबर मिलते ही गौ रक्षा संगठनों और स्थानीय लोगों में रोष फैल गया है। गौ रक्षक सेवा संघ के सदस्यों ने दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि वे आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रहे हैं, जिससे आरोपियों तक पहुंचा जा सके। इसके अलावा, शवों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर हत्या की सटीक वजह का भी पता लगाया जाएगा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गौ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

Share This Article