Vedant Samachar

BREAKING NEWS:जिले के सेंट्रल जेल में बंद 22 वर्षीय कन्हैया सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप…

Vedant samachar
2 Min Read

बिलासपुर,19 मई 2025(वेदांत समाचार)। जिले के सेंट्रल जेल में बंद 22 वर्षीय कन्हैया सोनी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत ने जेल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मस्तूरी निवासी कन्हैया, जो दो महीने पहले मारपीट के एक मामले में गिरफ्तार होकर जेल भेजा गया था, की मौत के बाद उसके परिजनों ने जेल प्रशासन पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।

परिजनों ने बताया कि दो दिन पहले ही वे जेल में कन्हैया से मिलने गए थे, और उस समय वह पूरी तरह स्वस्थ दिखाई दे रहा था। उनकी मां ने रोते हुए कहा, मेरा बेटा ठीक था, उसे अचानक क्या हुआ, यह हमें कोई नहीं बता रहा। जेल प्रशासन ने उसकी देखभाल में कोताही बरती। वहीं, जेल प्रशासन का दावा है कि देर रात कन्हैया को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत हुई, जिसके बाद उसे तुरंत सिम्स अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें : डीएवी पब्लिक स्कूल कुसमुंडा के छात्रों ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में दिखाई उत्कृष्टता…

कन्हैया के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2)(बी) के तहत मारपीट का मामला दर्ज था। उसकी मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सिम्स अस्पताल भेजा गया है। सिविल लाइन पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जो मौत के सटीक कारणों का खुलासा करेगी।

Share This Article