Vedant Samachar

BREAKING NEWS:नशीली दवाईयां ​​​​​​​खेल परिसर मैदान में अवैध कारोबार, प्रतिबंधित टैबलेट और इंजेक्शन के साथ 2 युवक गिरफ्तार…

Vedant Samachar
3 Min Read

बिलासपुर,29 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): बिलासपुर के खेल परिसर मैदान में 2 युवक प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और इंजेक्शन बेच रहे थे। जिन्हें पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। उनके पास से इंजेक्शन और टैबलेट बरामद किया गया है। दोनों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। मामला सरकंडा थाना इलाके का है।

दरअसल, जिले में नशे का अवैध कारोबार बेधड़क चल रहा है। हालांकि, पुलिस लगातार कार्रवाई करने का दावा कर रही है। बावजूद इसके तस्कर बेखौफ होकर नशीली और प्रतिबंधित दवाईयां बेच रहे हैं। सरकंडा थाना के सामने खेल परिसर में भी नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे परेशान होकर लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की थी।

मुखबिर लगाकर की छापेमारी, दो युवक गिरफ्तार

सीएसपी सिद्धार्थ बघेल ने बताया कि, कुछ समय से इंजेक्शन और टैबलेट बिक्री की शिकायत मिल रही थी। शुक्रवार को खेल परिसर के पीछे मैदान में दो व्यक्ति प्रतिबंधित नशीली टैबलेट और इंजेक्शन बेचने के लिए ग्राहक के इंतजार में खड़े थे। सूचना मिलते ही इसकी जानकारी एसपी को देते हुए टीम गठित की।

एनडीपीएस के तय नियमों का पालन करते हुए मैदान में घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में एक ने अपना नाम नरेश उर्फ सूरज साहू (23) चिंगराजपारा तो दूसरे ने सरोज उर्फ सूरज सोनी (26) निवासी अशोक विहार फेस 2 बताया।

तलाशी में मिले टैबलेट और इंजेक्शन

जब दोनों युवक की तलाशी ली गई तब, एक युवक के पास से नाइट्राजेपन टैबलेट की 10 स्ट्रीप में 120 नग और 820 रुपए कैश मिला। वहीं, दूसरे युवक से एव्हील की 200 एम्पुल इंजेक्शन और 320 रुपए कैश बरामद हुआ। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड पर जेल भेज दिया है।

लंबे समय से चल रहा था कारोबार

थाने में सामने स्थित खेल परिसर और उसके आसपास आरोपी लंबे समय से नशीली इंजेक्शन और टैबलेट का कारोबार कर रहे थे। पुलिस को इसकी भनक नहीं होने की बात कही जा रही है। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस को इसकी जानकारी पहले से थी। क्षेत्र में पुलिस की जानकारी के बगैर कहीं कोई गैर कानूनी गतिविधि संभव ही नहीं है। लेकिन, पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही थी।

Share This Article