Vedant Samachar

BREAKING NEWS: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों की बढ़ेगी परेशानी, दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को किया रद्द, यात्रियों में आक्रोश

Vedant Samachar
2 Min Read

परिचालनीक कारणो से रेलवे प्रशासन ने 19, 20 एवं 21 फरवरी को दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 21, 22 एवं 23 फरवरी को छपरा से चलने वाली छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द कर दिया हैं।

बिलासपुर,19 फ़रवरी 2025 (वेदांत समाचार)। परिचालनीक कारणो से रेलवे प्रशासन ने 19, 20 एवं 21 फरवरी को दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस एवं दिनांक 21, 22 एवं 23 फरवरी को छपरा से चलने वाली छपरा दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस रद्द कर दिया हैं। क्योंकि इस समय प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है और देश भर से श्रद्धालु महाकुंभ के स्नान करने के लिए प्रयागराज पहुंच रहे हैं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस प्रयागराज जाती है लेकिन अब इस ट्रेन को रद्द करने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ जाएगी क्योंकि रेलवे के द्वारा कुंभ स्पेशल ट्रेन तो चलाई जा रही है l

लेकिन देखा जा रहा है कि उसमें भी अत्यधिक भीड़ यात्रियों की रहती है तो वही सीमित फेरे के लिए उन्हें चलाई जाने की वजह से यात्रियों को सुविधा नहीं मिल पाती ऐसे में अब सारनाथ एक्सप्रेस को भी रद्द कर देने से यात्रियों में खासा आक्रोश है उनका कहना है कि रेलवे पिछले कुछ समय से लगातार मनमानी कर रही है और रेल परिचालन को अस्त व्यस्त कर दिया है। जिसे देखते हुए अब लोग रेल प्रशासन से सारनाथ एक्सप्रेस को यथावत करने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article