Vedant Samachar

BREAKING NEWS:सरपंच प्रत्याशी की मौत, बीमार थे

Vedant Samachar
1 Min Read

तमनार,23फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार)। छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में तीसरे चरण के लिए और आखिरी चरण के लिए 50 ब्लॉक में वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे 8.49% वोटिंग हुई है। 8.12% पुरुष और 8.83% महिला मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया है। वहीं मतदान एक रात पहले एक सरपंच प्रत्याशी की मौत भी हुई है। पंचायत चुनाव से पहले तमनार ब्लॉक के गारे पंचायत से सरपंच प्रत्याशी की मौत हो गई। मृतक चतुर सिंह सिदार पहले भी दो बार गारे पंचायत के सरपंच रह चुके हैं। बताया जा रहा है कि, कुछ दिन से वे बीमार चल रहे थे और निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पंचायत चुनाव में जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी वोट डालने पहुंच रहे हैं। मरवाही विधायक प्रणव मरपची ने गृह ग्राम ऐंठी में मतदान किया। वे इसी गांव से सरपंच भी रह चुके हैं। प्रणव ने कहा कि, सरपंच गांव के विकास और शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए महत्वपूर्ण कड़ी होता है।

Share This Article