Vedant Samachar

BREAKING NEWS:शहर में कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस ही जब नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे, तो कार्रवाई किस पर होगी…

Vedant Samachar
1 Min Read

बिलासपुर,02मार्च 2025 (वेदांत समाचार) | शहर में कानून तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने वाली पुलिस ही जब नियमों की धज्जियां उड़ाने लगे, तो कार्रवाई किस पर होगी? लेकिन इस बार मामला उलटा है. सोशल मीडिया पर तीन सवारी में पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बिना किसी दबाव के खुद के ही विभाग के कर्मचारियों पर ई-चालान काटकर ये साबित कर दिया कि कानून सबके लिए बराबर है.

तस्वीरें 28 फरवरी की हैं, जब वीआईपी ड्यूटी में आए पुलिस जवान शहर में तीन सवारी में घूमते कैमरे में कैद हो गए, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने सवाल उठाए कि आम लोगों पर तो फौरन कार्रवाई होती है, लेकिन वर्दी वालों पर क्यों नहीं?लेकिन इस बार पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने खुद इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए और 500 रुपए का ई-चालान काटकर पुलिस की निष्पक्ष छवि पेश की…अब बिलासपुर पुलिस की ये कार्रवाई मिसाल बन गई है… जो बताती है कि कानून की नजर में न वर्दी बड़ी है, न ओहदा, नियम सबके लिए बराबर हैं.

Share This Article