Vedant Samachar

BREAKING NEWS:रायगढ़ भारी वाहनों की लगी लंबी लाईन,12 सालों से नहीं बनी गोवर्धनपुर एश्वर्यम काॅलोनी रोड….

Vedant Samachar
3 Min Read

रायगढ़,02मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में गोवर्धनपुर रोड से एश्वर्यम काॅलोनी की ओर जाने वाली सड़क पिछले लंबे समय से बदहाल हालत में है। ऐसे में रविवार को एश्वर्यम काॅलोनी क्षेत्र के लोगों ने चक्काजाम कर दिया। क्षेत्रवासियों की मांग थी कि सड़क का सुधार हो, ऐसे में तकरीबन 4 घंटे क्षेत्र के लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

रविवार की सुबह 9 बजे से यह आंदोलन शुरू हुआ। धीरे धीरे आसपास के काफी लोग यहां इक्ट्ठा होने लगे। ऐसे में दोनों ओर से उद्योगों के लिए चलने वाली ट्रक, डंफरो के पहिए थम गए।

कुछ ही देर में दोनों ओर करीब 3-4 किमी की लंबी लाईन लगनी शुरू हो गई। जब मामले की जानकारी चक्रधर नगर पुलिस को लगी, तो थाना प्रभारी समेत पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाईश देने लगे, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। बताया जा रहा है कि बाद में नायब तहसीलदार यहां पहुंचे और सड़क पर ट्रैक्टर से पानी छिड़काव तथा कुछ दिनों में सड़क को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद दोपहर करीब 1 बजे चक्काजाम समाप्त हुआ।

रोड में बड़े बड़े गड्ढे
क्षेत्र के चितरंजन परिडा ने बताया कि इस रोड पर काफी बड़े बड़े गड्ढे हैं। गर्मी के दिनों में धूल और बारिश के दिनों में कीचड़ से काफी परेशान होना पड़ता है।

सुबह से लेकर रात तक भारी वाहनों की लाईन लगी रहती है, जिसके कारण दुर्घटनाओं का भी डर बना होता है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी कई बार आंदोलन किया गया, लेकिन कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा है।

रफ्तार पर नहीं होती लगाम
एश्वर्यम काॅलोनी के अजय ने बताया कि ट्रक और डंफर जब चलते हैं तो इनकी रफ्तार भी निर्धारित गति से तेज होती है। इससे दुर्घटना की आंशका हमेशा बनी रहती है। पूर्व में इस क्षेत्र में सड़क दुर्घटना में दो युवकों को भी मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस रोड पर चलना काफी खतरनाक हो चुका है।

नहीं तो फिर करेंगे आंदोलन
काॅलोनी के आदित्य झा ने बताया कि सड़क के लिए सुबह से 9 बजे से 1 बजे तक आंदोलन चला। यहां नायब तहसीलदार ने सड़क को व्यवस्थित करने का आश्वासन दिया है।

अगर 1 सप्ताह में सड़क को व्यवस्थित नहीं किया जाता है, तो फिर से आसपास के कई काॅलोनी के लोग यहां चक्काजाम कर अपना विरोध जताएंगे। उन्होंने बताया कि 12 सालों से यह रोड नहीं बनी है और काफी समस्याएं हैं।

Share This Article