Vedant Samachar

BREAKING NEWS:राजनांदगांव में बारदाना गोदाम में लगी भीषण आग 3 लाख बोरियां जलकर राख, दमकल कर्मियों ने 6 घंटे में पाया काबू

Vedant Samachar
1 Min Read

राजनांदगांव,28फरवरी 2025 (वेदांत समाचार) : राजनांदगांव के शंकरपुर स्थित एक बारदाना गोदाम में आग लग गई। घटना में करीब 3 लाख पुरानी जूट और प्लास्टिक की बोरियां जलकर राख हो गईं। घटना गुरुवार दोपहर की है।

चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के इस गोदाम में आग इतनी भयंकर थी कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में 6 घंटे का समय लगा। बता दें कि यहां पुराने बारदाना की मरम्मत कर बेचने का काम होता था।

गोदाम मालिक का कहना है कि यह गोदाम नया बना था। आग से गोदाम पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अब इसके पुनर्निर्माण में लाखों रुपए खर्च होंगे।

गोदाम का दीवार तोड़ा गया

दमकल विभाग ने दो दमकल वाहनों को मौके पर भेजा। आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी की मदद से गोदाम की दीवार तोड़नी पड़ी। गोदाम के पास घनी आबादी वाला क्षेत्र है।

दमकल कर्मियों की सूझबूझ से आग आसपास नहीं फैली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

गोदाम पूरी तरह से क्षतिग्रस्त

गोदाम मालिक राजेश देवांगन ने बताया कि दोपहर 1 बजे वह और चार मजदूर खाना खाने घर गए थे। इसी दौरान आग लगने की सूचना मिली। पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है।

Share This Article