Vedant Samachar

BREAKING NEWS:भाजपा पार्षद के भाई के सुसाईड करने की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

Vedant Samachar
2 Min Read

दुर्ग ,04मार्च 2025 (वेदांत समाचार) । शिवनाथ नदी के एनिकट में दुर्ग निगम के भाजपा पार्षद के भाई का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। रविवार दोपहर बाद शिवनाथ नदी के एनिकट में शव देखा गया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मछुवारों की सहायता से शव को बाहर निकाला गया।

इसके बाद पुलिस ने शव की शिनाख्त शुभम महोबिया पिता रामनारायण महोबिया (26 साल) निवासी मैथिल पारा दिगंबर जैन मंदिर रोड दुर्ग के रूप में किया गया। शुभम महाबिया दुर्ग निगम के वार्ड 32 ब्राह्मणपारा से जीते बीजेपी पार्षद जितेंद्र महोबिया का चचेरा भाई था। शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने आशंका जताई है कि शुभम संभवत: शुभम महोबिया ने सुसाइड किया है।

यह भी हो सकता है कि यह कोई हादसा हो। शरीर में किसी भी प्रकार के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस का कहना है कि युवक ने रात को नदी में छलांग लगाई होगी। रात भर पानी में रहने से शव दोपहर तक पानी के ऊपर आ गया और लोगों ने उसे देखा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच रही है।

Share This Article