Vedant Samachar

BREAKING NEWS:बैंक अधिकारी बनकर कॉल किया, क्रेडिट कार्ड बंद कराने के नाम पर ऐंठे रुपए…..

Vedant Samachar
3 Min Read

रायगढ़,04 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में विधवा महिला से 7 लाख से ज्यादा की ठगी हो गई। क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के नाम पर धोखाधड़ी की गई है। घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक कृष्ण वाटिका बोइरदादर की रहने वाली स्मिता रोहित (43) के पति कुमार रोहित की मृत्यु कुछ समय पहले हुई थी।

2 दिसंबर 2024 को स्मिता के मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से काॅल आया। खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहने लगा कि उसके पति के नाम के क्रेडिट कार्ड का वार्षिक अमाउंट आपके खाते से कटेगा। अगर इससे बचना चाहते हैं, तो आपके पति के नाम से जारी क्रेडिट कार्ड को बंद करा दीजिए।

जिसके बाद स्मिता ने अपने पति के क्रेडिट कार्ड को बंद कराने का प्रोसेस पूछा, तब अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मोबाइल से व्हाट्सएप के जरिए स्क्रिन शेयर करने कहा गया। ऐसे में स्मिता उसके झांसे में आ गई और अपने मोबािल नंबर से स्क्रीन शेयर करने लगी।

प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करने कहा

तब महिला से कहा गया कि क्रेडिट कार्ड को बंद कराने के लिए उसका फोटो खींचकर अपने मोबाइल से SBI कार्ड एप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लाॅग-इन करे। ऐसे में जब स्मिता ने एप डाउनलोड कर लॉग-इन किया, तो उसके खाते का पासवर्ड औक लॉग-इन आईडी दिख गया।

इसके बाद लॉग-इन नहीं होने की बात कहते हुए स्मिता के पति के नाम से जारी क्रेडिट कार्ड को बंद कराने की पूरी प्रक्रिया को खुद से करने का झांसा दिया गया।

मोबाइल पर आने लगे कई OTP

तब स्मिता के मोबाइल पर कई OTP आने लगे। ऐसे में स्मिता ने पूछा कि किसी प्रकार से रुपए तो नहीं कटेगा, लेकिन ठगों ने रुपए नहीं कटने का विश्वास दिलाया। इसके बाद प्रोसेस पूरी होने की बात कहने लगा।

स्मिता से कहा गया कि आपके पति के नाम कोई और सेविंग अकाउंट या क्रेडिट कार्ड तो नहीं है। इसके कन्फर्मेशन के लिए उसका नंबर देने और स्क्रीन शेयर करने कहा।

3 ट्रांजेक्शन हुए और 7 लाख पार

जब स्मिता ने अपने पति के ICICI बैंक के सेविंग अकांउट का नंबर दिया तो कुछ देर बाद 3 ट्रांजेक्शन हुए और 7 लाख 9 हजार 648 रुपए अकाउंट से कट गए। जिसकी जानकारी लगने के बाद जब स्मिता ने बैंक से संपर्क किया, तो उसे पता चला कि उसके पति कुमार रोहित का क्रेडिट कार्ड पहले से बंद पड़ा है।

थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट

इसके बाद स्मिता समझ गई कि वह ठगी का शिकार हो गई है। ऐसे में उसने पहले साइबर सेल में इसकी सूचना दी और सोमवार को चक्रधर नगर थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। जहां पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

Share This Article