Vedant Samachar

BREAKING NEWS:ट्रक-ऑटो की टक्कर में सात मजदूरों की मौत, तालाब में गिरी दोनों गाड़ियां

Vedant Samachar
1 Min Read

पटना,24 फ़रवरी 2025 : पटना के मसौढ़ी थाना क्षेत्र में रविवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ। नूरा बाजार के पास धनीचक मोड़ पर ट्रक और ऑटो की आमने-सामने टक्कर हुई, जिसके बाद दोनों वाहन पास के तालाब में जा गिरे। ऑटो में सवार करीब 12 मजदूर पटना से काम कर खराट गांव लौट रहे थे। इस दर्दनाक हादसे में सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रक का एक्सल अचानक टूटने से वह अनियंत्रित हो गया और ऑटो से भिड़ गया।

हादसे की खबर फैलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से शवों को बाहर निकाला। मसौढ़ी थानाध्यक्ष विजय यादवेंदु ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए।

मृतक मजदूरी कर अपने घर लौट रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने घटना पर गहरा दुख जताया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इसे बेहद दुखद बताया और प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए। इलाके में शोक की लहर है।

Share This Article