Vedant Samachar

BREAKING NEWS:कूरियर के जरिए ऐसा क्या मंगवा डाला युवक पहुंचा सलाखों के पीछे…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोच्चि,04मार्च 2025: केरल के कोच्चि में सोमवार को आबकारी अधिकारियों ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. शख्स पर जर्मनी से कूरियर के जरिए सिंथेटिक ड्रग एमडीएमए मंगवाने का आरोप है. प्रतिबंधित माल जब्त भी कर लिया. आरोपी की पहचान कोझिकोड जिले के कुथिरावट्टम निवासी 29 साल के मिरसा साहद के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि ड्रग्स को यहां करिक्कामुरी के पास अंतरराष्ट्रीय डाक प्रणाली के जरिए आए पार्सल में पकड़ा गया. अधिकारियों के मुताबिक, आरोपी ने डार्क वेब के जरिए क्रिप्टोकरेंसी मोनेरो का इस्तेमाल कर इसका पेमेंट किया था. अधिकारियों ने बताया कि कोच्चि इंटरनेशनल पोस्टल अप्रेजल से मिली गोपनीय जानकारी के आधार पर ड्रग्स की जब्ती की गई.

जांच के बाद आबकारी अधिकारियों ने पार्सल पर दिए गए पते का इस्तेमाल कर रेसीपेंट का पता लगाया और साहद को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि नशीले पदार्थों के अलावा अधिकारियों ने अपराध में इस्तेमाल किए गए लैपटॉप और दो स्मार्टफोन भी जब्त किए हैं. आबकारी अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है. बता दें कि देश में ड्रग्स की तस्करी और खरीद फरोख्त थमने का नाम नहीं ले रहे . बीते माह ही ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई थी. ATS ने गुजरात के आणंद में ड्रग्स फैक्ट्री का पर्दाफाश किया. ATS ने 100 करोड़ की ड्रग्स बरामद की और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. आणंद के एक गांव में ये फैक्ट्री चल रही थी. यहां अवैध तरीके से अल्प्राजलम बनाई जा रही थी.

Share This Article