Vedant Samachar

BREAKING NEWS:तेज रफ्तार बाइक चालक ने स्कूटी को मारी टक्कर:डायलिसिस करवाकर घर लौट रहे युवक की मौत

Vedant Samachar
2 Min Read

भिलाई ,23फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार): भिलाई के स्मृति नगर चौकी क्षेत्र अंतर्गत नेहरू गनर चौक से पहले बीती देर रात एक तेज रफ्तार बाइकर्स ने स्कूटी सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सवार चंद्र प्रकाश साहू उर्फ पप्पू (43 साल) की मौत हो गई।

भिलाई निवासी ओमप्रकाश वर्मा ने बताया कि चंद्र प्रकाश कैंप 1 शास्त्री नगर मुन्ना होटल के पास भिलाई में रहता था। उसकी दोनो किडनी खराब हो चुकी हैं। इससे वो हर 15 दिन में भिलाई नागपुर हाइवे में डी मार्ट के आगे स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल डायलिसिस कराने जाता था।

शनिवार को भी वो अपनी स्कूटी से आरोग्यम हॉस्पिटल डायलिसिस कराने गया था। वहां से रात 10 बजे के करीब स्कूटी चलाकर अकेले धीरे-धीरे भिलाई की तरफ आ रहा था। वो बाईपास से होते हुए नेगरू नगर चौकी की तरफ आ रहा था, तभी रायपुर पासिंग बाइक CG 04 NM 2396 का चालक छोटू शर्मा काफी तेज रफ्तार में रॉन्ग साइड से आया और स्कूटी को सामने से टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक और स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। ओमप्रकाश टक्कर से दूर जा गिरा और उसके सिर वा अन्य जगहों में चोट आई। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम वहां पहुंची। उसे वहां से सुपेला अस्पताल भेजा गया, जहां से बीएम शाह रेफर कर दिया गया।

उसे तुरंत बीएम शाह हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन वहां ले जाते तक उसने दम तोड़ दिया। स्मृति नगर चौकी पुलिस ने आरोपी बाइक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

तीन बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

ओमप्रकाश के 12 साली और 7 साल की दो बेटियां और तीन साल का बेटा है। उसकी पत्नी हाउस वाइफ है। घर का कमाने वाले वही एक सहारा था। अपने बच्चों की परवरिश और घर खर्च चलाने के लिए वो ख्याती स्टूडियो चलाता था। ओमप्रकाश की मौत के बाद तीन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

Share This Article