Vedant Samachar

BREAKING NEWS:तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर, निकली पूर्व विधायक की….

Vedant Samachar
2 Min Read

बालोद,24फ़रवरी2025: बालोद के पूर्व भाजपा विधायक प्रीतम साहू को लेने एयरपोर्ट जा रही कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे दो युवक घायल हो गए। घटना बुधवार सुबह 8 बजे की है। लालपुर निवासी नरेंद्र साहू (19) और सूरज साहू (16) अपने बाइक से भूतेश्वर महादेव की दर्शन के लिए गरियाबंद जा रहे थे, वहीं दूसरी ओर से बालोद के पूर्व विधायक को लेने ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी माना एयरपोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान माना बस्ती से पहले सिग्नल के पास जबरदस्त टक्कर हो गई। इस घटना में दोनों युवकों के पैर फैक्चर हो गए तो वहीं कार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घायल के परिजनों का कहना है कि कार इतनी स्पीड में था कि पीछे बैठा सूरज साहू उछलकर डिवाइडर के दूसरी ओर जा गिरा। जिसे आनन-फानन में पचपेड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची माना पुलिस ने कार और बाइक को जब्त कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, यह कार भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक प्रीतम साहू की है। वे दिल्ली के एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस लौट रहे थे। उन्हें एयरपोर्ट लेने जा रही गाड़ी से हादसा हुआ है। इस हादसे के बाद पूर्व विधायक ने घायलों के बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों से संपर्क किया। वहीं परिजनों को भी बेहतर इलाज करवाने का आश्वासन दिया।

Share This Article