BREAKING NEWS:गलती से एक्सीलेरेटर दबा, स्कार्पियों की चपेट में आए कई लोग

भिलाई,24फ़रवरी2025 (वेदांत समाचार) । लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला के ठीक बगल से स्थित महिंद्रा शोरूम के सामने एक मनचले ड्राइवर ने कई लोगों को चपेट में ले लिया। वो महिंद्रा स्कार्पियों की ट्रायल ले रहा था। ट्रायल के दौरान तेज रफ्तार में सामने पार्क दो पहिया वाहनों में गाड़ी से टक्कर मारते हुए तीन लोगों को घायल कर दिया। सुपेला पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर का नाम मुकुंद तरोने है। वो सोमवार दोपहर 12 बजे के करीब महिंद्रा शोरूम का ही ड्राइवर है। ड्राइवर ने बताया कि वो स्कार्पियो गाड़ी को ट्रायल के लिए निकालकर पार्किंग में खड़ा करने ले जा रहा था। जैसे ही वो गेट के बाहर लाककर उसे मोड़ने लगे ब्रेक की जगह उसका पैर एक्सीलेरेटर में पड़ गया। इससे गाड़ी अचानक स्पीड में आ गई और सीधे साने खड़ी बाइक और स्कूटी को अपने चपेट में ले लिया। दुर्घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने देखा कि इस दुर्घटना में दो युवक और एक बच्ची सहित तीन लोग घायल हो गए हैं। उन्होंने तुरंत घायलों को बगल स्थित लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा। इसके बाद स्कार्पियों के नीचे फंसी स्कूटी और टूटा बाइक को किनारे करने का कार्य किया गया।

ये भी पढ़ें : पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने की कोशिश, समय पर पहुंची पुलिस, परिवार को सौंपा

error: Content is protected !!