Vedant Samachar

BREAKING:जशपुर पुलिस का बड़ा प्रहार, 80 लाख रुपये का गांजा बरामद

Vedant Samachar
1 Min Read
पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लगभग 80 लाख रुपये कीमत के 1 क्विंटल 83 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया

जशपुर ,26 अप्रैल 2025। पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में लगभग 80 लाख रुपये कीमत के 1 क्विंटल 83 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त एक मारुति अर्टिगा कार को भी जप्त किया है। आरोपी की पहचान राशिद अहमद निवासी राउरकेला (उड़ीसा) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, आरोपी तस्कर ने उड़ीसा राज्य से गांजा को अंबिकापुर (छ. ग) की ओर ले जा रहा था, जब उसकी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली, तो उसमें 183 पैकेट में भूरे रंग की टेप से लिपटा हुआ गांजा बरामद हुआ।

आरोपी के विरुद्ध थाना बगीचा में एनडीपीएस की धारा 20(B) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस ने बताया कि ऑपरेशन आघात के तहत अवैध शराब और गांजा के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

Share This Article