Vedant Samachar

BREAKING:गोवा में श्री लैराई जात्रा के दौरान भगदड़, 6 की मौत

Vedant samachar
1 Min Read

गोवा। शिरगांव में आयोजित श्री लैराई जात्रा के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ है। भगदड़ मचने से 6 लोगों की मौत हो गई और 30 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज और मापुसा स्थित नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा तब हुआ जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु पारंपरिक जात्रा में भाग लेने के लिए इकट्ठा हुए थे। भारी भीड़ के बीच अफरा-तफरी मच गई, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। कुछ घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मुख्यमंत्री डॉ. प्रमोद सावंत ने घटना की सूचना मिलते ही नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल और बिचोलिम अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने घायलों से मुलाकात कर उनके इलाज की जानकारी ली और अधिकारियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सीएम ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रशासन ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

Share This Article