Vedant Samachar

BREAKING:छत्तीसगढ़ में 3 साल की बच्ची से रेप अस्पताल में भर्ती कराया गया

Lalima Shukla
2 Min Read

रायपुर,15 अप्रैल (वेदांत समाचार)। Chhattisgarh ki rajdhani में 3 साल की बच्ची से रेप की वारदात हुई है। 13 साल के पड़ोसी ने 3 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया है। परिजन बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं। मामला मोवा-पंडरी थाना इलाके का है।बताया जा रहा है कि, बच्ची की हालत नाजुक है, उसे कालीबाड़ी अस्पताल में भर्ती किया गया है। वहीं पुलिस ने नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया है। उसे भी मुलाहिजा के लिए पंडरी अस्पताल लाया गया।

पड़ोस में रहता है नाबालिग आरोपी

NGO के एक सदस्य प्रीतम महानंद ने बताया कि, घटना पुराना मंडी के पास चंद्रशेखर नगर की है। बच्ची, मां बाप के साथ सोई हुई थी। अचानक वह उठकर बाहर निकली। इसी दौरान नाबालिग पड़ोसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया। जब मां बाप की नींद खुली तो वे बाहर निकले। तभी बच्ची रोते हुए दिखी, बच्ची के कपड़े भी खराब थे।

लोगों ने ही नाबालिग को पकड़ा

बताया जा रहा है कि, स्थानीय लोगों ने ही नाबालिग आरोपी को पकड़ा है। मौके पर जब पुलिस पहुंची तो उसे पुलिस के हवाले किया गया। लोगों का आरोप है कि, थाना प्रभारी को फोन लगाने की कोशिश की गई। इस दौरान उनका नंबर बंद बताने लगा। साथ ही कहा जा रहा है कि, परिजन का बयान लेने के बाद भी बच्ची को अस्पताल में परेशान किया जा रहा है।

Share This Article