Vedant Samachar

BREAKING:रायपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट, बाउंसर एजेंसी के संचालक समेत 3 गिरफ्तार

Vedant samachar
1 Min Read

रायपुर,26 मई (वेदांत समाचार)। अंबेडकर अस्पताल में रविवार देर रात पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना सामने आई है। न्यूज़ चैनल के रिपोर्टर्स रायपुर में हुई चाकूबाजी की घटना में घायल शख्स से जुड़ी रिपोर्टिंग करने पहुंचे थे, जहां बाउंसर ने उन्हें रोकने की कोशिश की और हाथापाई पर उतर आए।

इस घटना की खबर मिलते ही रायपुर के अन्य पत्रकार और प्रेस क्लब के पदाधिकारी अस्पताल पहुंचे, जहां बाउंसर ने पुलिस के सामने ही पत्रकारों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। बाउंसर एजेंसी के संचालक वसीम बाबू ने पिस्तौल लेकर अस्पताल पहुंचकर पत्रकारों को धमकाना शुरू कर दिया।

गिरफ्तारी और कार्रवाई

पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर बाउंसर एजेंसी के संचालक वसीम बाबू और उसके दो साथी बाउंसर को गिरफ्तार कर लिया है। वसीम के घर से पिस्तौल और गोलियां भी बरामद की गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा है कि पत्रकारों को धमकाने और बदसलूकी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। अंबेडकर अस्पताल के अधीक्षक डॉ. संतोष सोनकर ने मारपीट करने वाले बाउंसर एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया है¹।

Share This Article