Vedant Samachar

BREAKIN NEWS:बच्चों में ड्रग्स और स्वापक औषधियों के प्रयोग की रोकथाम हेतु चलेगी अभियान15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलेगी संयुक्त अभियान…

Vedant Samachar
2 Min Read

कोरिया,03 अप्रैल 2025। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशन में महिला एवं बाल विभाग ने बच्चों द्वारा ड्रग्स और अन्य स्वापक औषधियों के सेवन की रोकथाम के लिए एक व्यापक अभियान की घोषणा की है। यह अभियान श्एक युद्ध नशे के विरुद्धश् नाम से 15 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक जिलेभर में चलाया जाएगा। अभियान का उद्देश्य बच्चों को नशे की आदतों से दूर रखना और उनके जीवन को सुरक्षित बनाना है।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के अनुसार, इस अभियान में पुलिस विभाग, खाद्य एवं औषधीय प्रशासन, श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विभाग, आबकारी विभाग और खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा।

अभियान के तहत शैक्षणिक संस्थानों, सार्वजनिक स्थलों और चिन्हांकित स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके साथ ही, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, चौक-चौराहों और अन्य प्रमुख स्थलों पर बच्चों का चिन्हांकन किया जाएगा, जो नशे का सेवन कर रहे हैं। चिन्हित बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा और उन्हें काउंसलिंग एवं उपचार की सुविधा स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर उपलब्ध कराई जाएगी।

कलेक्टर ने कहा कि हम सबकी जिम्मेदारी है कि इस अभियान के माध्यम से बच्चों के लिए एक सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण प्रदान करने के साथ-साथ समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण कदम है। कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा कि नशे स्वयं, परिवार, समाज के लिए रोकना बहुत आवश्यक है और इस कार्य में सहभागिता भी जरूरी है।

Share This Article