Vedant Samachar

BRAKING NEWS:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण देव की संवेदनशीलता का प्रदर्शन…

Vedant Samachar
1 Min Read

जगदलपुर,27 मार्च 2025 : आज आड़ावाल पंचायत के ग्राम कुसुमपाल में सी सी सडक निर्माण के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक किरण देव ने एक पिता की मांग पर तत्काल संज्ञान लेते हुए एक नि:शक्त बच्चे को ट्राईसाईकिल प्रदान की।

कार्यक्रम के दौरान एक पिता ने अपने नि:शक्त बच्चे के लिए ट्राईसाईकिल की मांग रखी, जिस पर किरण देव ने तत्काल संबधित अधिकारी को फोन लगाकर कार्यक्रम स्थल पर बैटरी रहित ट्राईसाईकिल मंगवाकर बच्चे को दिया गया।

इस संवेदनशीलता के प्रदर्शन पर कुसुमपाल के जनमानस ने किरण देव का सहृदय आभार व्यक्त किया। ट्राईसाईकिल पाकर बच्चे एवं उसके माता-पिता में अलग सी खुशी झलक रही थी।

Share This Article