चांपा,13अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) । जांजगीर-चांपा जिले के प्रकाश इंडस्ट्रीज में 15 टन क्षमता के फर्नेस में ब्लास्ट होने से 13 मजदूर झुलस गए, जिनमें से 4 की हालत गंभीर है। ब्लास्ट के कारण फर्नेस से निकला गरम लावा मजदूरों पर गिर गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर और रायपुर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
शनिवार को जांजगीर-चांपा जिले के प्रकाश इंडस्ट्रीज में एक बड़ा हादसा हुआ। 15 टन क्षमता वाले पुराने फर्नेस में ब्लास्ट होने से वहां काम कर रहे 13 मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए. हादसे में फर्नेस से निकलने वाला गर्म लावा मजदूरों के ऊपर गिर गया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायल मजदूरों में सुरेश कुमार चंद्रा, अनूप चतुर्वेदी, दूजराम चंद्रा, प्रसन्नजीत राय, नीरज सिंह, उदय शंकर ओझा, बृजकिशोर यादव, रमेश सूर्यवंशी, शंकर यादव, राजेंद्र कुमार, शिव कुमार केवट, सरकार सिंह और राजेश प्रजापति शामिल हैं.
हादसे में चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और उन्हें बिलासपुर और रायपुर के अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, और जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है.