कोरबा,28अप्रैल 2025(वेदांत समाचार)। गीतांजलि भवन पुराना बस स्टैंड कोरबा में भारतीय जनता पार्टी जिला कोरबा द्वारा बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का सम्मान सभा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व दीपप्रज्वलित कर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के छाया चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मा. शिवरतन शर्मा जी (पूर्व विधायक भाठापारा), मा. लखन लाल देवांगन जी (केबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन), मा. गोपाल मोदी जी (जिलाध्यक्ष भाजपा कोरबा), मा. प्रेमचंद पटेल (विधायक कटघोरा), मा. जोगेश लाम्बा , मा. मनोज शर्मा , श्रीमती संजू देवी राजपूत जी (महापौर न.पा.नि. कोरबा), मा. डॉ. पवन सिंह जी (अध्यक्ष, जिला पंचायत कोरबा), गोपल साहू , पवन गर्ग , सरजू अजय , अशोक चावलानी , हितानंद अग्रवाल , श्रीमती सुनीता पाटले , आर.डी. भारद्वाज , रामचंद्र पाटले , जे.पी. कोसले जी, मनीराम जांगड़े , श्याम लाल मरावी जी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में अनुसूचित जाति व जनजाति समाज के सभी प्रबुद्ध जनों का साल श्रीफल से सम्मान किया गया।

कार्यक्रम में राजेश लहरे, सुकृता कुर्रे, डॉ. जे.के. लहरे, गुहाराम टंडन, संजय सारथी, मनीष मिश्रा, अभिषेक गर्ग, प्रतिमा सोनवानी, प्रीति स्वर्णकार, प्रमिला सागर, कमलेश प्रधान, कमल सिंह, दिलीप दास, शशि साहू, हेमा शर्मा, लक्ष्य चतुर्वेदी, सिकंदर, उषा, वर्षा महेश कुर्रे व सभी मंडल अध्यक्ष, पार्षदगण व भारतीय जनता पार्टी के सभी उर्जावान कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में कार्यक्रम का सफल संचालन बबलू डहरिया द्वारा किया गया।