Vedant Samachar

कोरबा में भाजपा की अंतर्कलह गहराई: हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के खिलाफ FIR की मांग

Lalima Shukla
3 Min Read

0.कोई बड़ी बात नहीं कि ऐसे लोग मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई होनी चाहिए।

कोरबा,17 मार्च (वेदांत समाचार)। कोरबा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अंतर्कलह गहराई जा रही है। पूर्व नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल और उनके सहयोगी बद्री अग्रवाल के खिलाफ भाजपा पार्षदों ने सिविल लाइन थाना रामपुर में शिकायत दर्ज कराई है। पार्षदों ने आरोप लगाया है कि हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ने मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के खिलाफ बयान देने के लिए पार्षदों को पैसे देकर तैयार किया है।

भाजपा के पार्षद चंद्रलोक सिंह ने कहा है कि जिस तरह से हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल ओछी राजनीति कर रहे हैं, जिसकी कोई औकात नहीं वह मंत्री अरुण साव का नाम लेकर बात कर रहा है, प्रदेश के दुलरवा और सीधे-साधे नेता मंत्री लखनलाल देवांगन को फंसाने के लिए उनको मंत्री पद से हटाने के लिए साजिश कर रहे हैं, ऐसे लोगों की तत्काल गिरफ्तारी होनी चाहिए। यह कोई बड़ी बात नहीं कि ऐसे लोग मंत्री पर गोली भी चलवा सकते हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई होनी चाहिए। अन्यथा भाजपा के पार्षद आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। आगे संगठन कैसी कार्रवाई करता है उस तरफ हमारी निगाह बनी हुई है

पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने कहा है कि मंत्री लखन लाल देवांगन और विकास महतो के खिलाफ साजिश रची जा रही है और हितानंद अग्रवाल और बद्री अग्रवाल के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध तत्काल किया जाए। उन्होंने कहा कि यदि कार्रवाई नहीं की जाती है, तो भाजपा पार्षद धरना प्रदर्शन करेंगे।

इस मामले में कोरबा के पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि शिकायत की जांच की जाएगी और यदि आरोप सही पाए जाते हैं, तो कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना से कोरबा में भाजपा की अंतर्कलह और गहरी होती जा रही है। पार्टी के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है और यह देखना दिलचस्प होगा कि इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है।

नोट : “वेदांत समाचार “ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। खबर वायरल ऑडियो और मीडिया रिपोर्ट के अनुसार प्रकाशित की गई है।

Share This Article