रायगढ़, 02 अप्रैल 2025/ उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें, रायगढ़ ने एवियन इन्फ्लुएन्जा (बर्ड फ्लू) से बचाव के संबंध में एडवायजरी जारी किया है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू रोग पक्षियों का संक्रामक एवं घातक रोग है, जिससे बैकयार्ड पोल्ट्री पालक एवं पोल्ट्री व्यवसायों को अत्यधिक हानि होती है।
वर्तमान में छ.ग.के कोरिया जिले में स्थित शासकीय कुक्कुट पालन प्रक्षेत्र में बर्ड फ्लू रोग की पुष्टि हुई है। उपरोक्त परिस्थितियों को देखते जिले के पोल्ट्री पालकों एवं पोल्ट्री व्यवसायियों को सलाह दी जाती है कि संक्रमित क्षेत्र एवं उसके आसपास के ईलाकों से किसी भी प्रकार की पोल्ट्री पक्षियों/उत्पादों की खरीद बिक्री न की जाए। पक्षियों में किसी भी प्रकार की असामान्य मृत्यु होने पर तत्काल अपने नजदीकी पशु चिकित्सा संस्था में सूचित करें। जिले के समस्त पोल्ट्री पालकों एवं पोल्ट्री व्यवसायिक केन्द्र इत्यादि में जैव सुरक्षा के सभी नियमों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित करें।