Vedant Samachar

बिलासपुर यातायात पुलिस ने बढ़ाई सख्ती: आईटीएमएस से ऑनलाइन चालानी कार्यवाही

Vedant Samachar
2 Min Read

बिलासपुर,01 मई 2025(वेदांत समाचार)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश पर यातायात पुलिस बिलासपुर ने शहर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आईटीएमएस के माध्यम से ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की जा रही है, जिसमें वाहन चालकों को एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन चालान भेजा जाता है।

यातायात पुलिस ने आम जनता से यातायात नियमों और अनुशासन के पालन की अपील की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने बताया कि आईटीएमएस के नवीन वर्जन अपलोड होने से समस्त प्रक्रिया प्रत्येक चरण में ऑटोमेटिक एवं ऑनलाइन हो गई है।

ऑनलाइन चालानी कार्यवाही की प्रक्रिया

  • वाहन चालकों को ऑनलाइन चालान एसएमएस के माध्यम से भेजा जाता है।
  • सात दिवस के अंदर चालान की राशि ऑनलाइन माध्यम से जमा नहीं करने पर माननीय न्यायालय में मामला स्वतः संज्ञान में आ जाता है।
  • न्यायालय के द्वारा समन जारी करते हुए संबंधित वाहन चालक की सुनवाई नियमित चलती है।
  • यदि वाहन चालक न्यायालय में उपस्थित नहीं होते हैं, तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है।

यातायात पुलिस की सख्ती

  • यातायात पुलिस ने शहर में पांच पेट्रोलिंग टीम बनाई है, जो 24×7 शहर में भ्रमण करते हुए यातायात को व्यवस्थित बनाए रखने में कार्य करती है।
  • क्रेन पेट्रोलिंग के माध्यम से बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों पर कार्रवाई की जाती है।
  • नेशनल हाईवे पर तेज गति वाहनों पर कार्रवाई करने के लिए इंटरसेप्टर वाहन 24×7 तैनात होती है।

आम नागरिकों और वाहन चालकों से अनुरोध है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और ऑनलाइन चालानी शुल्क का भुगतान समय पर करें।

Share This Article