Bilaspur Police की बड़ी कार्रवाई : सराफा दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ा

बिलासपुर, 07 अप्रैल (वेदांत समाचार)। बिलासपुर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में सराफा दुकान में चोरी करने वाले शातिर चोरों को पकड़ा है। पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। आरोपियों के पास से सोने और चांदी के आभूषण और नकदी बरामद की गई है।

आरोपियों के पास से बरामद हुआ सामान

  • 23 तोला सोना
  • 1.6 किलो ग्राम चांदी
  • नकदी रकम 4,47000/-रू.

आरोपियों की पहचान

  • संजना साहू उर्फ रेखा तिवारी पति संजू तिवारी उम्र 36 वर्ष
  • सीमा साहू पति गोलू साहू उम्र 30 वर्ष
  • अनिता साहू पति कोमल साहू उम्र 25 वर्ष
  • कोमल साहू पिता सुखराम साहू उम्र 26 वर्ष

पुलिस की कार्रवाई


पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड हेतु भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदय ने इस कार्रवाई के लिए टीम की सराहना की है।