Vedant Samachar

बिलासपुर पुलिस का बड़ा एक्शन: जुआ खिलाने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, नगदी और सामग्री जप्त

Vedant Samachar
1 Min Read

बिलासपुर ,21 मार्च 2025 (वेदांत समाचार) : बिलासपुर पुलिस ने जुआ खिलाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से नगदी और जुआ सामग्री जप्त की है। यह कार्रवाई प्रहार अभियान के तहत की गई है, जिसका उद्देश्य अवैध जुआ और सट्टा खेलने वालों के खिलाफ कार्रवाई करना है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी:

यशवंत सोनी पिता रामप्रसाद सोनी उम्र 28 सा रतनपुर
जाकर अली पिता अजगर अली उम्र 45 वर्ष चाटीडीह सरकंडा जिला बिलासपुर
पवन श्रीवास पिता स्वर्गीय लव श्रीवास उम्र 38 वर्ष साकिन चाटीडीह सरकंडा
अजय पासवान पिता स्वर्गीय चंद्रमा पासवान उम्र 37 वर्ष साकिन टेगनमाडा चौकी बेलगहना जिला बिलासपुर

जप्त की गई सामग्री:

नगदी रकम 6400 रू
3नग स्ट्राइकर गोटी
स्कर्पियो वाहन क्र CG 17 T 1305
तीन नग मोबाइल
एक लकड़ी का छोटा टेबल
एक सफ़ेद टावेल

पुलिस की कार्रवाई:

बिलासपुर पुलिस ने मुखबिर सूचना के आधार पर रेड कार्रवाई की और आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों के खिलाफ धारा 6(ख) छ. ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 व 112(2) BNS के तहत कार्रवाई की गई है।

Share This Article