Vedant Samachar

Bilaspur News:नि:शुल्क अयोध्या यात्रा: 1008 श्रद्धालुओं का जत्था 5 अप्रैल को होगा रवाना

Lalima Shukla
2 Min Read

विनीत चौहान, बिलासपुर,02 मार्च 2025। रामनवमी के अवसर पर बिलासपुर के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति प्रवीण झा 1008 श्रद्धालुओं को निशुल्क अयोध्या यात्रा कराएंगे। यह यात्रा 5 अप्रैल को 21 बसों के काफिले के साथ पुलिस मैदान से रवाना होगी।

श्री झा ने बताया कि रामलला की मूर्ति स्थापित किए जाने को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अचानक उनके मन में विचार आया कि क्यों न बिलासपुर संभाग के श्रद्दालुओ को रामलला के दर्शन करवाने की व्यवस्था की जाए। इसी विचार को मूर्त रूप देते हुए यह निर्णय लिया गया कि बिलासपुर संभाग से 1008 श्रद्धालुओं को हर साल रामनवमी पर रामलला के दर्शन के लिए निःशुल्क अयोध्या ले जाया जाएगा।

इस यात्रा के लिए 8 मार्च से पंजीयन प्रारंभ होगा। 18 से 65 वर्ष आयु के कोई भी व्यक्ति यात्रा कर सकेंगे। बशर्तें पूर्ण रूप से स्वस्थ होना चाहिए। पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर सीट आरक्षित की जाएगी। अंजनी ई प्लाजा ऑफिस न.- प्रथम तल FF 24 सीएमड़ी चौक तारबाहर थाना के बगल में पंजीयन फार्म प्राप्त किया जा सकता है।

श्री झा ने बताया कि यात्रा के नाम पर श्रद्धालुओं से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। श्रद्धालुओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा, उनकी देखरेख के लिए स्वयं सेवकों की टीम और मेडिकल दल भी साथ रहेगा। रामनवमी के अवसर पर चूंकि रामलला के दर्शन के लिए पूरे देश भर से श्रद्धालुओं की भीड़ रहेगी इसलिए बिलासपुर के श्रद्धालु जनों को दर्शन के लिए अलग से व्यवस्था करवाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार और अयोध्या मंदिर ट्रस्ट से बातचीत की जाएगी। अयोध्या में श्रद्धालुओं को ठहराने के लिए भी बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

Share This Article