Bilaspur Crime News: मोबाइल लूट के आरोपी खरीददार सहित गिरफ्तार

बिलासपुर, 22 मार्च (वेदांत समाचार)। जिले की तोरवा पुलिस ने मोबाइल लूट के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी नवीन दास और करन सूर्यवंशी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी नवीन दास ने हाउसिंग बोर्ड कालोनी से ओप्पो मोबाइल चोरी किया था और उसे करन सूर्यवंशी को 4000 रुपये में बेच दिया था।

पुलिस ने बताया कि आरोपी नवीन दास ने घटना के दिन रात्रि में हाउसिंग बोर्ड कालोनी में एक घर में घुसकर मोबाइल चोरी किया था। जब घरवाले जाग गए, तो आरोपी ने उन्हें धक्का मारकर भागने की कोशिश की। बाद में आरोपी ने मोबाइल को करन सूर्यवंशी को 4000 रुपये में बेच दिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 411 के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।