बिलासपुर,20 मई 2025(वेदांत समाचार)। बिलासपुर पुलिस धोखाधड़ी/साइबर फ्रॉड करने वाले आरोपियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही कर रही है इसी तारतम्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जिला बिलासपुर रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर के शहरी तथा सभी ग्रामीण थानो में लगातार धोखाधड़ी/साइबर फ्रॉड संबंधी अपराध करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही है।
इसी परिप्रेक्ष्य में प्रार्थी अविनाश साहू साकिन बिरकोना थाना कोनी उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 08.06.2022 से 15.08.2022 तक गूगल पे के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग से पैसा कमाने का झांसा देकर कुल 2,88,000 रुपए ट्रांसफर करा कर धोखाधड़ी करने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। विवेचना दौरान लगातार आरोपी का पतासाजी किया जा रहा था। साइबर सेल की मदद से आरोपी का लोकेशन खजराना इंदौर (मध्यप्रदेश) पाए जाने से वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं मार्गदर्शन पर पुलिस टीम खजराना, इंदौर (म.प्र.)के लिए रवाना किया गया। टावर लोकेशन के आधार पर दबिश देकर आरोपी यश चावला पिता स्व.प्रहलाद चावला उम्र 34 साल साकिन श्री राम कॉलोनी कैलाशपुरी, बंगाली स्वेयर थाना खजराना जिला इंदौर (म.प्र.) से पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन लेकर अपराध स्वीकार करने पर वजह सबूत के आधार पर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय इंदौर से ट्रांजिट रिमांड लेकर आज दिनांक 20.05.2025 को माननीय जेएमएफसी न्यायालय बिलासपुर पेश किया गया।पुलिस अधीक्षक ने इस बेहतर और प्रभावी कार्यवाही के लिए ज़िले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली अक्षय प्रमोद साबद्रा, थाना प्रभारी कोनी किशोर केवट रक्षित केंद्र बिलासपुर निरी. नवीन कुमार देवांगन और स्टाफ़ की सराहना की है ।
धोखाधड़ी/साइबर फ्रॉड करने वाले के विरुद्ध कार्यवाही का उद्देश्य अपराधिक गतिविधि वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाना है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी कोनी किशोर केंवट, प्र.आर.अशफाक अली, आरक्षक अविनाश पांडे तथा रक्षित केंद्र से निरीक्षक नवीन कुमार देवांगन आरक्षक दीपक मरावी का सराहनीय योगदान है।