बिलासपुर ,30 मार्च 2025 (वेदांत समाचार): बिलासपुर में हवाई सेवा विस्तार की मांग को लेकर अनूठे तरीके से विरोध जताया गया। हवाई सुविधा जनसंघर्ष समिति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मोहभट्ठा दौरे से पहले 300 दीयों से विमान का आकार बनाकर प्रदर्शन किया।
समिति ने बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट चकरभाठा के विस्तार के लिए 300 करोड़ रुपए और 300 एकड़ भूमि की मांग की है। राघवेंद्र राव सभा भवन के सामने पिछले 5 साल से यह आंदोलन जारी है।
समिति एयरपोर्ट के विस्तार, 4 सी लाइसेंस, नाइट लेंडिंग और महानगरों के लिए नियमित हवाई सेवा की मांग कर रही है। वर्तमान में एयरपोर्ट पर केवल 72 सीटर विमान दिन के समय संचालित होते हैं। प्रतिदिन मात्र एक उड़ान उपलब्ध है।

सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट की मांग
सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट सुदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बिलासपुर को सर्व सुविधायुक्त एयरपोर्ट मिलना आवश्यक है। वीरांगना बिलासा देवी केंवट के नाम पर स्थापित इस एयरपोर्ट को शीघ्र विस्तृत रूप दिया जाना चाहिए।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ से छोटे राज्य तमिलनाडु में 6 विकसित एयरपोर्ट हैं। इनमें से तीन अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं। बिलासपुर में हाईकोर्ट, रेलवे जोन, SECL मुख्यालय और कई केंद्रीय कार्यालय हैं। फिर भी लोगों को हवाई यात्रा के लिए रायपुर जाना पड़ता है।
इस आंदोलन में हरप्रसाद केंवट, परशुराम केंवट, सीमा धृतेश, स्वर्णा शुक्ला, महेश दुबे, समीर बबला, देवेंद्र सिंह, सुदीप श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए।