बिलासपुर,06अप्रैल 2025 (वेदांत समाचार) : बिलासपुर जिले के बिरकोना में प्रशासन ने रविवार को अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाया। श्मशान घाट और सरकारी जमीन पर 23 लोगों ने अवैध निर्माण कर रखा था जिसे बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
प्रशासन ने बिरकोना के अन्य अतिक्रमणकारियों को भी 3 दिन का नोटिस जारी किया है। इस दौरान स्पष्ट चेतावनी दी गई है कि य निर्धारित समय में अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो बलपूर्वक कार्रवाई की जाएगी।
कलेक्टर ने दिया आदेश
कलेक्टर अवनीश शरण के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। एसडीएम मनीष साहू के मार्गदर्शन और अतिरिक्त तहसीलदार गरिमा ठाकुर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल और स्थानीय निकाय के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
1 दिन पहले 26 लोगों का अवैध कब्जा हटाया
बता दें कि इससे एक दिन पहले शनिवार को हाईकोर्ट के आदेश पर पेंड्रीडीह बाईपास रोड से 26 लोगों का अवैध कब्जा हटाया गया था। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अतिक्रमण विरोधी अभियान आगे भी जारी रहेगा।