Vedant Samachar

भारतीय सड़कों को सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम

Vedant Samachar
2 Min Read

कोलकाता,08 अप्रैल 2025: भारत में हर दिन, लाखों परिवार अपने प्रियजनों के सुरक्षित घर लौटने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। देश में बढ़ती दुर्घटनाओं ने इस चिंता को और बढ़ा दिया है । समय की जरूरत को समझते हुए, कॉटियो भारत की सड़कों को दुनिया में सबसे सुरक्षित बनाने के मिशन पर काम कर रहा है। बताते चलें कि कॉटियो एक एआई-संचालित वीडियो टेलीमैटिक्स प्लेटफ़ॉर्म है, जो एआई के ज़रिए न केवल सड़क दुर्घटनाओं को कम कर सकता है, बल्कि ड्राइवरों और यात्रियों की सुरक्षा को सक्रिय रूप से सुनिश्चित कर सकता है।

हाल ही में पश्चिम बंगाल स्थित वीडियो टेलीमैटिक्स स्टार्टअप कॉटियो ने अपने सीड राउंड में ₹11 करोड़ की अतिरिक्त फंडिंग जुटाई है। इससे पहले, कंपनी ने कुछ महीनों पूर्व ₹6.3 करोड़ का निवेश हासिल किया था। इस नई फंडिंग में 9यूनिकॉर्न्स, वेंचर कैटालिस्ट्स, एंटलर इंडिया, इनफिनिट क्लब, कार्स 24 के संस्थापक, और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के तहत पीआईईडीज़ – बिट्स पिलानी शामिल हैं।

कॉटियो के सीईओ अंकित आचार्य ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल डेटा एकत्र करना नहीं, बल्कि उससे व्यवहार में सुधार लाकर जिंदगी बचाना है।” निवेशकों का भी कंपनी पर गहरा विश्वास है। 9यूनिकॉर्न्स के डॉ. अपूर्व रंजन शर्मा ने कहा, “सड़क सुरक्षा के लिए एआई टेक्नोलॉजी का उपयोग कर, कॉटियो लाखों जिंदगियां बचाने का महत्वपूर्ण काम कर रहा है।”

कंपनी वर्तमान में 35 से अधिक शहरों में सक्रिय है और 22 से अधिक प्रतिष्ठित ग्राहक इसके साथ जुड़ चुके हैं। इसके प्लेटफ़ॉर्म ने अब तक 3 करोड़ किलोमीटर से अधिक की सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित की है और 16 लाख से अधिक ट्रिप्स को सुरक्षित बनाया है। साथ ही, कॉटियो का एपीआई 50 करोड़ से अधिक लोकेशन डेटा पॉइंट प्रोसेस कर चुका है, जिससे फ्लीट मैनेजमेंट को रीयल-टाइम डेटा से सशक्त बनाया गया है।

Share This Article