Vedant Samachar

बड़ी खबर : जस्टिस भूषण आर गवई होंगे देश के 52 वें मुख्य न्यायाधीश, 14 मई को लेंगे शपथ

Lalima Shukla
1 Min Read

नई दिल्ली । CJI संजीव खन्ना ने सुप्रीम कोर्ट के अगले मुख्य न्यायाधीश के तौर पर जस्टिस भूषण आर गवई के नाम का प्रस्ताव कानून मंत्रालय को भेजा गया. आपको बता दें कि कानून मंत्रालय ने CJI संजीव खन्ना से पूछा था कि वह अगले सीजेआई का नाम बताएं.

वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना का कार्यकाल 13 मई को पूरा हो रहा है. जस्टिस गवई देश के 52 वें मुख्य न्यायाधीश होंगे. वो देश के अगले सीजेआई के तौर पर 14 मई को शपथ लेंगे. उनका कार्यकाल 6 महीने का होगा.

Share This Article