Vedant Samachar

रूस-यूक्रेन युद्ध से जुड़ी बड़ी खबर, जेलेंस्की शांति के लिए तैयार: ट्रंप

Vedant Samachar
3 Min Read

अमेरिका,05 मार्च 2025 । राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस-यूक्रेन युद्ध को लेकर सबसे बड़ा ऐलान किया है। ट्रंप का दावा है कि यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमिर जेलेंस्की युद्ध में शांति के लिए तैयार हो गए हैं। ट्रंप ने बुधवार को अपने संबोधन के दौरान कहा कि हमें जेलेंस्की का एक पत्र मिला है, जिसमें जेलेंस्की ने युद्ध में शांति के लिए तैयार होने की बात कही है। ट्रंप का यह दावा कुछ दिनों पहले ओवल ऑफिस में जेलेंस्की के साथ हुई तीखी बहस के बाद आया है।


बता दें कि करीब एक हफ्ते पहले ट्रंप और जेलेंस्की के बीच रूस-यूक्रेन युद्ध में शांति के मुद्दे पर हो रही चर्चा के दौरान ओवल ऑफिस में जोरदार बहस हो गई थी। ट्रंप ने इस दौरान जेलेंस्की को खूब खरी-खोटी सुनाई थी। ट्रंप ने जेलेंस्की को मूर्ख राष्ट्रपति तक कह दिया था और कहा था कि अमेरिका ने यूक्रेन को युद्ध के लिए 350 बिलियन डॉलर खर्च किए। ट्रंप का कहना था कि यूक्रेन के पास अब कोई कार्ड नहीं है। वह रूस के खिलाफ युद्ध में अमेरिका के हथियार के दम पर अब तक टिका रहा है। ट्रंप ने जेलेंस्की पर हर हाल में समझौते का दबाव डाला था। मगर तब जेलेंस्की वार्ता के बाद ह्वाइट हाउस बीच में ही छोड़कर चले गए थे।


अमेरिका के दबाव में झुके जेलेंस्की

यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने अभी हाल में ट्रंप के साथ हुई बहस को अफसोसजनक करार दिया था। इस पूरे घटनाक्रम के लिए उन्होंने क्षमा भी मांग लिया था। इसके बाद अब ट्रंप ने उनका शांति वाला पत्र मिलने का दावा किया है। इससे पता चलता है कि जेलेंस्की अब पूरी तरह अमेरिका के दबाव में आ गए हैं। हालांकि ट्रंप से बहस के बाद यूरोप ने जेलेंस्की का साथ देने का वादा किया था। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अंत तक यूक्रेन का साथ देने का वादा किया है। इन सबके बावजूद जेलेंस्की अमेरिका से महत्वपूर्ण खनिज डील करने को भी तैयार हो गए हैं। हालांकि यह डील ट्रंप के साथ हुई तीखी बहस के दिन ही होनी थी, लेकिन तब बात बिगड़ गई थी।

Share This Article