आज रविवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बैटरी चश्मा रामबन के पास बड़ा हादसा हुआ। यह हादसा सेना के ट्रक के साथ हुआ, जो 600 फीट गहरी खाई में जा।गिरा। इसमें मौके पर ही 2 जवानों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, ट्रक जम्मू की तरफ से कश्मीर की तरफ आ रहा था। पुलिस, सेना, SDRF, सिविल क्यूआरटी रामबन के वॉलंटियर्स ने बचाव अभियान शुरू किया है।
जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर बैटरी चश्मा रामबन के पास सेना का ट्रक हादसे का शिकार हो गया। यह ट्रक 600 फीट गहरी खाई में गिर गया, खबर सामने आने तक इस हादसे में 2 जवानों की मौके पर ही मौत हो गई थी। pic.twitter.com/gixCkxpamO— Shabnaz Khanam (@ShabnazKhanam) May 4, 2025