Vedant Samachar

BIG NEWS : मोहम्मद शमी को मिली धमकी, कहा- तुझे जान से मार देंगे, सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी

Vedant samachar
1 Min Read

भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को जान से मारने की धमकी मिली है. ई-मेल के जरिए मिली इस धमकी के खिलाफ शमी के भाई हसीब ने अमरोहा साइबर सेल में एफआईआर दर्ज कराई है. शिकायत के मुताबिक मेल में लिखा है कि ‘तुझे हम जान से मार देंगे. सरकार हमारा कुछ नहीं कर पाएगी.’

शमी के भाई हसीब के मुताबिक ये धमकी राजपूत सिंधर नाम की मेल आईडी से मिली है. जिसमें 1 करोड़ रुपये नहीं देने पर शमी को जान से मारने की बात लिखी है. वहीं पुलिस के मुताबिक क्रिकेटर मोहम्मद शमी के भाई की ओर से मामले को लेकर एक शिकायत दी गई है. इस मामले में साइबर थाने में FIR दर्ज की गई है. पुलिस जांच में जुटी है. आरोपी की तलाश की जा रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

भाई को फोन पर दी जानकारी

बता दें कि मोहम्मद शमी इन दिनों IPL 2025 में व्यस्त हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद टीम के लिए खेल रहे हैं. इस बीच उन्हें ये धमकी मिली. जिसके बारे में उन्होंने अपने भाई हसीब को बताया. इस पर हसीब ने मामले में एफआईआर दर्ज कराई.

Share This Article