Vedant Samachar

BIG NEWS : इंडस्ट्रियल एरिया की जूता-चप्पल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, पूरे इलाके में मची अफरा-तफरी

Lalima Shukla
2 Min Read

नई दिल्ली। दिल्ली के लॉरेंस रोड इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार सुबह एक जूता-चप्पल बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। दमकल विभाग की एक दर्जन से ज्यादा गाड़िय़ां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं, लेकिन आग के विकराल रूप को देखते हुए इसे काबू करना चुनौतीपूर्ण बना हुआ है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आग सुबह के समय अचानक भड़क़ी। आग की लपटें और धुएं का गुबार इतना ज्यादा था कि आसपास की फैक्ट्रियों को भी एहतियातन खाली कराया गया। राहत और बचाव कार्य तेजी से चलाए जा रहे हैं, ताकि कोई जनहानि न हो। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन आग की वजह से फैक्ट्री में भारी नुकसान होने की आशंका है।

दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की सूचना 7.20 पर फायर कंट्रोल रूम को मिली। जिसके बाद गाड़िय़ों को रवाना किया गया। अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। आग पर काबू पाने के लिए टीमें लगातार काम कर रही हैं। हालांकि, आग लगने के सटीक कारणों का अभी पता नहीं चल सका है।

Share This Article