Vedant Samachar

कोरबा से बड़ी खबर: भूख हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिव की हार्टअटैक से मौत

Lalima Shukla
2 Min Read
Oplus_131072

कोरबा, 15 अप्रैल। मोदी की गारंटी के तहत अपनी एकमात्र शासकीयकरण की मांग को लेकर 17 मार्च से हड़ताल पर बैठे पंचायत सचिवों की क्रमिक भूख हड़ताल प्रारंभ हो चुकी है। भीषण गर्मी में आज क्रमिक भूख हड़ताल के चौथे दिन कोरबा जिले में एक सचिव की हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना ने सचिवों में आक्रोश के साथ शोक की लहर व्याप्त कर दी है वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह घटना कोरबा जिले के पाली ब्लॉक में घटित हुई। यहां जनपद पंचायत कार्यालय के निकट पंचायत सचिवों ने अपना पंडाल लगाया हुआ है और वह यहां पर मांग के संबंध में हड़ताल कर रहे हैं। इन्हीं में शामिल ग्राम उड़ता के निवासी व कुटेलामुड़ा पंचायत के सचिव राजकुमार कश्यप 54 वर्ष को दोपहर के वक्त एकाएक तबीयत खराब होने की शिकायत हुई। उन्हें जब पाली के एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सक ने परीक्षण उपरांत हार्ट अटैक से मृत्यु होना घोषित कर दिया। यह खबर मिलते ही सचिवों में शोक की लहर दौड़ पड़ी वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। 

उन्होंने कल पंडाल में सचिव साथियों के साथ डॉ.अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में भी उपस्थिति दर्ज कराई थी। अब पंडाल में सन्नाटा पसर गया है।

Share This Article