Vedant Samachar

BIG NEWS : क्रेशर प्लांट में मिली लाश, दो थानों की पुलिस पहुंची, ग्रामीणों का आरोप- हत्या कर रेत के टीले में दबा दिया शव

Vedant samachar
2 Min Read

सिंगरौली। खैरही गांव में एक पावर प्लांट के निर्माणाधीन हापर क्रेशर प्लांट में एक हादसा हो गया। इस हादसे में खैरही गांव के रहने वाले 45 साल के अली अहमद की मौत हो गई। भारी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गए। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर माडा व सरई थाना पुलिस भी मौजूद रही।

ग्रामीणों का आरोप है कि अली अहमद को मारकर रेत के टीले में दबाया गया होगा। मृतक के बेटे ने बताया कि उसके पिता यहां पर ठेका कंपनी में मजदूरी का काम कर रहे थे। नाइट शिफ्ट में ड्यूटी करने के लिए देर रात 9:00 बजे आए थे। लेकिन सुबह तक घर नहीं पहुंचे फिर अभी दोपहर में खबर आई कि अली अहमद रेत के ढेर में दबा हुआ है।

परिजनों ने आरोप लगाया कि सभी वहां पहुंचे लेकिन किसी ने ठीक तरीके से जवाब नहीं दिया। खैरही के लोगों ने बताया कि कंपनी में सुरक्षा के कोई उपकरण मजदूरों को नहीं दिए जाते हैं । अली अहमद के साथ की घटना के बाद शव छुपाने की नीयत से रेत के ढेर में दबा दिया गया था। लेकिन साथ काम कर रहे लोगों ने देख लिया नहीं तो उसका पता भी नहीं चलता। इस मामले पर एसडीओपी के के पांडेय ने कहा कि यह जांच का विषय है। जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी। फिलहाल मृतक के परिजनों को 12 लाख रुपए समेत घर के दो सदस्यों को नौकरी देने का आश्वासन दिया है। साथ ही ग्रामीणों को समझाइस देकर शव को अंतिम परीक्षण के लिए भेज दिया गया।

Share This Article