Vedant Samachar

BIG NEWS : कपड़ा फैक्ट्री में फटा बायलर, तीन मजदूरों की मौत, कई घायल, परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

Lalima Shukla
1 Min Read

गाजियाबाद. भोजपुर थाना क्षेत्र के दतेड़ी गांव में एक कपड़ा फैक्ट्री में बड़ा हादसा हो गया है. यहां शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे बायलर फटने से तीन मजदूरों की मौत होने की खबर है. वहीं कुछ लोग घायल भी हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई.

वहीं घटना के पीछे की वजह खंगाली जा रही है. बताया जा रहा है कि मौके पर मृतक मजदूरों के परिजन पहुंचे हुए हैं. परिजनों ने शवों को मौके से उठाने नहीं दिया. सभी ने फैक्ट्री संचालक पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

READ MORE : अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR, कोर्ट ने दिया था आदेश

बताया जा रहा है कि जिस वक्त हादसा हुआ उस दौरान मजदूर फैक्ट्री में काम कर रहे थे. अचानक बायलर फट गया, जिससे उसकी चपेट में फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूर आ गए.

Share This Article