Vedant Samachar

बड़ी खबर:सोशल मीडिया की दोस्ती से जिंदगी बर्बाद होने से बचा ली गई नाबालिग..कोरबा के 4 लड़के गिरफ्तार

Vedant samachar
2 Min Read

सूरजपुर, 21 मई (वेदांत समाचार)। जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया की दोस्ती एक नाबालिग लड़की की जिंदगी बर्बाद करने की वजह बन सकती थी। हालांकि पुलिस की सक्रियता से नाबालिग को बचा लिया गया और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस के अनुसार, 17 वर्षीय नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया पर एक युवक शोमेन बेहरा से प्रेम हो गया। आरोपी ने उसे मिलने के लिए बुलाया और अपने साथी दीप कुमार के साथ उसका अपहरण कर दिल्ली ले जाने की कोशिश की। पुलिस को इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी शोमेन बेहरा और दीप कुमार के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।

वहीं इस घटना के बाद पुलिस भी आम लोगों से अपील कर रही है कि सोशल मीडिया के माध्यम से किसी से भी दोस्ती करने से पहले सावधानी बरतें और बच्चों को भी इसके प्रति जागरूक करें ताकि ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

दूसरा मामला

जांजगीर-चांपा जिले में भी एक युवती से गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जो कोरबा जिले के रहने वाले हैं। चांपा पुलिस मामले में जांच कर रही है।

Share This Article