Vedant Samachar

BIG BREAKING:7 लोगों की मौत, सड़क पर बिखर गई लाशें, बस और ट्रक की टक्कर

Vedant Samachar
1 Min Read

गुजरात ,21फ़रवरी2025 : गुजरात के कच्छ में भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक निजी बस और ट्रक की टक्कर हो गई, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बस में 40 यात्री सवार थे. बताया जा रहा है कि हादसा कच्छ के केरा मुंद्रा रोड पर हुआ. हादसे के बाद बस में सवार 40 लोगों में से 7 की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें लोगों के शव सड़क पर बिखरे नजर आ रहे हैं. वहीं, घायल यात्री बीच सड़क पर ही कराह रहे हैं. टक्कर की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हदासे के बाद बस पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई है. हादसे की भयावहता को देखते हुए कहा जा रहा है कि मृतकों का आंकड़ा बढ़ भी सकता है. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Share This Article