बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी. बारिश होने पर सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे बैठ गए. तभी अचानक ट्रैक्टर पर बिजली गिरी.
Bihar News: पटना. पटना के बाढ़ अनुमंडल के बख्तियारपुर दियारा में वज्रपात से एक परिवार की तीन पीढ़ियां ख्रत्म हो गयी. इस हादसे में दादा, पोते और चाचा की मौत हो गई, जबकि 4 लोग बुरी तरह से झुलस गए. झुलसे हुए लोगों का बख्तियारपुर CHC में इलाज करवाया जा रहा है. सभी खतरे से बाहर हैं.
ट्रैक्टर के नीचे बैठे थे सभी
दरअसल, रामानंद राय दियारा में अपने परिवार के साथ खेत में गेहूं की दमाही कर भूसा लोड कर रहे थे. तभी रात 11 बजे अचानक बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी. बारिश होने पर सभी लोग ट्रैक्टर के नीचे बैठ गए. तभी अचानक ट्रैक्टर पर बिजली गिरी.
चार लोग गंभीर रूप से घायल
मृतकों की पहचान अबू महमदपुर निवासी रामानंद राय (60), सुबोध कुमार (35), रितेश कुमार के रूप में हुई है. परिजन मनीष कुमार ने बताया कि वज्रपात से तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं चार लोग झुलसे हैं. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची है और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया है.