रांची/रायपुर,11मार्च 2025। झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के साथ पुलिस की मंगलवार सुबह मुठभेड़ हुई है, जिसके उसके मारे जाने की सूचना है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि रायपुर से वापस झारखंड लाने के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह पुलिस और कुख्यात गैंगस्टर अमन साव के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस और गैंगस्टर के बीच यह मुठभेड़ पलामू में हुई है।
बताया जा रहा है कि रायपुर से पूछताछ के लिए गैंगस्टर अमन साव को रांची पुलिस की टीम रांची ला रही थी। इसी दौरान पलामू में पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ऐसे में जब अमन साव पुलिस का हथियार छीनकर भागने लगा तब उसे रोकने के लिए पुलिस ने कोशिश की।
इस दौरान अमन साव ने पुलिस पर फायरिंग कर दी जिसके जवाब में रांची पुलिस ने भी फायरिंग की और एनकाउंटर में उसे मार गिराया। फिलहाल पलामू एसपी ने बताया कि एंबुलेंस घटनास्थल पर भेज दिया गया है। हालांकि, अभी अमन साव के एनकाउंटर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।